जब से सबको यह बात नॉलेज में आया है की यदि बोला जाए तो सरकार आम लोगो के नाते रिश्तेदारों को "Protection" देने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखती। तब से बहुत से ब्यक्ति अपनी अर्जी देने का मन बना चुके है और भैया ऐसा वैसा नहीं, फुलटुस प्रोटेक्शन दिया जाता है। उ ब्यक्ति कहाँ आता है ? कहाँ जाता है ? का खाता है ? का ओढ़ता है ? कौनसे मिलता है ? सबकी फुल्लम फुल जानकारी दी जाती है। पुलिस को छोड़िये, IB, एंटी टेररिस्ट वालों को भी तुहार सगे वालों के पीछे लगा कर हर मिनट का इनफार्मेशन दिया जायेगा।
ई खबर सुनकर बगल वाली शर्माइन अपने रंगीन मिजाज खसम पर पहरा बिठाने की गुहार लगाने वाली है। उधर वर्मा साहब उकी नयी नवेली खूबसूरत जोरू के प्रोटेक्शन कि मांग करने वाले है, अब का करें भैया ज़माना ख़राब है।
*यह व्यंग मात्र है, सरकार कृपया दिल पर ना ले I