माननीय सांसद महोदय ,

बहुत दिनो से आपको एक पत्र लिखने ईच्छा अंतर्मन को प्रज्ज्वलित कर रही थी , लेकिन मै थोड़ी प्रतीक्षा कर रहा था उन प्रतिक्रियाओं का जो आपसे अपेक्षित थी | लेकिन पहले की भाँति ही इस बार भी आपने हमारे सभी प्रश्नों को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया , इसका मतलब या तो आपके पास उत्तर नही है या समय | समय को लेकर तो मैं पूरी तरह आशव्स्त हूँ की वो आपके पास है|

पिछले 6 महीनो में दरभंगा से लेकर दिल्ली में मिथिला के विकास के लिए आंदोलनो का एक दौर शुरू हुआ है , उसी क्रम में 24 जुलाइ को आपके आवास पर भी एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया जिसका मकसद आपको ये बताना था की मिथिला के युवा अब शांत नही बैठने वाले , अब वो अपने हक़ की लड़ाई खुद लड़ेंगे और उसको जीतेंगे भी | लेकिन पोलीस बल का प्रयोग कर के हम सभी को तिलक मार्ग थाने में बंद कर दिया गया लेकिन कुछ ही समय बाद एक व्यक्ति विशेष के राजनैतिक दवाब के कारण हम सबको सिर्फ़ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया|

हम सबको लगा हमारी आवाज़ आप तक पहुँच गयी होगी , लेकिन नही , आवाज़ पहुचने से पहले ही आपने कान बंद कर लिए और उन सभी सवालों को आपने आडवाणी जी की तरह अनसुना कर दिया |एक समय आया जब प्रलोभन का दौर भी शुरू हुआ लेकिन हमारे मित्रों ने सबको अनसुना कर दिया और मिथिला के विकास को ही एक मात्र लक्ष्य माना |

पिछले हफ्ते एक RTI के जवाब में ये जानकार बड़ा आश्चर्य हुआ की एक साल में आपने 19 लाख रुपये सिर्फ़ अपनी यात्राओं पर ही खर्च कर दिए , जान के दुख हुआ बहुत , कारण आप क्षेत्र में आते भी है ईद के चाँद की तरह ,तारामंडल बनने के बाद शायद ये समस्या ना रहे मिथिलवासियों की |

एक दूसरे RTI में आपके उन दावों की धज़्ज़ियाँ उड़ गयी जिसमे आप DMCH को 45 करोड़ दिलवाने की बात कर रहे थे | स्वास्थ मंत्रालय ने इस बाबत एक पत्र लिखके इसकी पुष्टि भी कर दी है |

दरभंगा को स्मार्ट सिटी से बाहर कर दिया गया आप सिर्फ़ पात्र लिखते रह गये , पत्र लिखने से ही अगर विकास हो जाता तो पोस्ट ऑफीस सबसे विकसित होता आज की तारीख में | मानता हूँ की स्मार्ट सिटी में राज्य सरकार की भूमिका थी , लेकिन उन 10 वर्षों क्या ? जिसमे काश आपने दरभंगा का विकास किया होता तो आज दरभंगा वासियों को ये मायूसी नही देखनी पड़ती |
आपके समर्थक हमलोगो को कभी कॉंग्रेस तो कभी JDU का एजेंट बुलाते है , अगर ये सब कहने से भी मिथिला का विकास संभव है तो हमको एजेंट कहलाने में कोई संकोच नही है |

IPL में क्या हो रहा है इससे दरभंगा वासियों को कोई मतलब नही है , अतः आपसे विनती है की IPL को छोड़ कर BPL पर भी अपना ध्यान आकृष्ट करे |

आपसे बहुत उम्मीदें है , तोड़िएगा नही |



Sign In to know Author