एक वक़्त ऐसा था जब अमेरिका रूस के खिलाफ अफगानिस्तानी लड़ाकों को हथियार और गोलाबारूद मुहैय्या कराया करता था। पर वो कहावत तो आपको याद ही होगी कि जो दूसरों के लिए कुवां खोदता है पहले खुद ही उसमें जा कर गिरता है। कुछ ऐसा ही हुआ जिन कट्टरपंथी लड़ाकों कि फ़ौज को अमरीका ने शह दी थी बाद में वे उसी के सिर का दर्द बन गए। ओसामा बिन लादेन अमेरिका कि ही पैदाइश है।
भाजपा ने इसी तरह कांग्रेस के खिलाफ अन्ना की आंधी को हवा दी थी। दिल्ली में अन्ना के आंदोलन के वक़्त BJP के नेताओं ने अन्ना के मंच से कांग्रेसियों के खिलाफ जमकर ज़हर उगला था। RSS के स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़ कर आंदोलन में आए लोगों की सेवा करी थी। देखा जाए तो केजरीवाल को लोकप्रिय बनाने में BJP का भी एक बड़ा हाथ है। जिस आग से वे कांग्रेस का रास्ता रोक रहे थे, उसी आग से खुद के हाथ जला बैठे। BJP और दिल्ली कि गद्दी के बीच कांग्रेस नहीं AAP खड़ी है। ऐसा ही होता है।
for more updates please like Diary of an Indian