ये जीवन, यौवन क्षणभंगुर,
आराम करो, आराम करो।
यदि करना ही कुछ पड़ जाए तो
अधिक न तुम उत्पात करो।
अपने घर में बैठे-बैठे
बस लंबी-लंबी बात करो।
करने-धरने में क्या रक्खा
जो रक्खा बात बनाने में।
जो ओठ हिलाने में रस है,
वह कभी न हाथ हिलाने में।
तुम मुझसे पूछो बतलाऊँ --
है मज़ा मूर्ख कहलाने में।
जीवन-जागृति में क्या रक्खा
जो रक्खा है सो जाने में।
Sign In
to know Author
- PRAVEEN CHOUDHARY
Comments (3 so far )
Author
hehe....:P :D
September 3rd, 2012
जो रकà¥à¤–ा है सो जाने में।.......