सड़क पर जाते हुए जब
भूखा नंगा दिख जाता है
हर समझदार आदमी
बचकर निकल जाता है
किसी के चेहरे पर भी
कोई भाव नहीं आता है
और तुम...?
आँखों में आँसू ले आते हो
जैसे पाप धोने को
आया गंगाजल हो...
कवि तुम पागल हो....?
जीवन की दौड़ में
दौड़ते-भागते लोगों में
जब कोई गिर जाता है
उसे कोई नहीं उठाता है
जीतने वाले के गले में
विजय हार पड़ जाता है
हर देखने वाला
तालियाँ बजाता है
पर.. तुम्हारी आँखों में
गिरा हुआ ही ठहर जाता है..
जैसे कोई बादल हो..
कवि तुम पागल हो...?
मेहनत करने वाला
जी-जान लगाता है
किन्तु बेईमान और चोर
आगे निकल जाता है
और बुद्धिजीवी वर्ग
पूरा सम्मान जताता है ।
अपने-अपने सम्बन्ध बनाता है
पर तुम्हारी आँखों में
तिरस्कार उतर आता है
जैसे- वो कोई कातिल हो
कवि तुम पागल हो....?
सीधा-सच्चा प्रेमी
प्यार में मिट जाता है
झूठे वादे करने वाला
बाजी ले जाता है
सच्चा प्रेमी आँसू बहाता है
तब किसी को भी कुछ
ग़लत नज़र नहीं आता है
पर... तुम्हारी आँखों में
खून उतर आता है
उनका क्या कर लोगे
जिनका दिल दल-दल हो
कवि तुम पागल हो....?
धर्म और नैतिकता की
बड़ी-बड़ी बातें करने वाला
धर्म को धोखे की दुकान बनाता है
तब चिन्तन शील समाज
सादर शीश नवाता है
सहज में ही..
सब कुछ पचा जाता है
और तुम्हारे भीतर
एक उबाल सा आजाता है
लगता है तुमको क्यों
चर्चा ये हर पल हो ?
कवि तुम पागल हो....?
ये दुनिया तो ऐसी है ऐसी रहेगी
तुम्हारी ये आँखें यूँ कब तक बहेंगी ?
पोछों अब इनको अगन को जगा दो
सृष्टा बने हो तो अमृत बहा दो
उठाओ कलम और शक्ति बहा दो....!!
Comments (9 so far )
गम और जà¥à¤¦à¤¾à¤ˆ के अंदाज़-à¤-बयां लिखता हूà¤;
रà¥à¤•à¤¤à¥‡ नहीं हैं मेरी आà¤à¤–ों से आंसू;
मैं जब à¤à¥€ याद में अलà¥à¤«à¤¾à¤œà¤¼ लिखता हूà¤à¥¤