बिहार चुनाव का समय है सभी राजनीतिक पार्टी मिथिला क्षेत्र में आम मिथिलावासी को तरह तरह के लुभावने वादे कर रहे हैं। मिथिला क्षेत्र की समस्या है जो कि आजादी से अब तक है।बदहाल मिथिला की स्थिति निम्न है:-
1. मिथिला में सबसे बड़ी समस्या बाढ़ की समस्या है जो प्रति वर्ष आता है जिससे जानमाल का नुकसान अभी तक हो रहा है।
2. सभी उद्योग को बंद कर दिया गया
3. मैथिली को प्राथमिक शिक्षा से हटा दिया गया
4. मिथिला क्षेत्र से पलायन बढ़ गया है कारण रोजगार का अभाव ।
5. समुचित स्वास्थ्य सुबिधा का अभाव ।
6. समुचित शिक्षा व्यवस्था का अभाव ।
7 रोजगार का अभाव ।
8. स्तरीय विश्वविद्यालय का अभाव
कौन पार्टी उपरोक्त मांगो को मानेगी।
Tags:
Sign In
to know Author
- Anonymous