भक्तों की माने तो -''अगर राज्य और केंद्र में एक ही party की सरकार हो ,तो ही विकास संवभ है इसलिए इस बार मिथिला में भी इस बार बीजेपी को वोट दे बिना कुछ सोंचे समझे ''
मेरे दो प्रश्न है -
१. मध्य प्रदेश , राजस्थान और गुजरात जिसके विकास के नाम के डंके बीजेपी आज भी पीट रही है वहां सरकार बीजेपी की है और उस वक़्त केंद्र में सरकार कांग्रेस की थी |
२. इस बार वोट फिर से मोदी के नाम पे माँगा जा रहा है , मगर ताज्जुब की बात है न तो विधायक और न ही सांसद अपने किये गए काम के नाम पे वोट नहीं मांग रहे है |
पिछले १० वर्षों से दरभंगा में संजय जी विधायक है , मेरा उनसे एक ही सवाल है की उन्होंने दस साल में दरभंगा में शिक्षा , सुरक्षा, स्वास्थय और पर्यटन के लिए क्या किया है ? दरभंगा की पर कैपिटा इनकम कितनी बढ़ी है ?
अब ये मत कहियेगा की - केंद्र में कांग्रेस थी और JDU ने काम नहीं करने दिया , कोई नया लेके आइयेगा |
जातीय समीकरण और कुछ राजनैतिक चाटुकारों के कारण दरभंगा का विकास बिलकुल शिथिल हो चूका है , और जब कोई इनका विरोध करता है उसको तुरंत एजेंट की संज्ञा दे दी जाती है | बिना तथ्य के आर्गुमेंट करने में वैसे भी भक्त माहिर है | कुछ लोगो की धमकियां भी आती है की वो हम सबको चुनाव के बाद देख लेंगे , चलिए देख लीजियेगा |
हमको ये भी पता है की इस बार भी संजय जी ही जीतेंगे हमारा एक ही मकसद है इनको बताना की अब काम नहीं कीजियेगा तो विरोध होगा और पुरजोर होगा | सत्ता के नशा में ये मत भूल जाइएगा की जनता जहाँ बैठाती है वहां से उखाड़ फेकना भी जानती है
चाटते रहिये चुनाव आने वाले है
सवालों का जवाब आपेक्षित है
आपका
धैर्यकांत