… तुझसे मेरा ठहरना तुझसे ही रवानी है
….......... क़िरदार में हूँ मौला और तू कहानी है
… भूलूँ के याद रक्खूँ अब फ़र्क क्या है मौला
…....…..दिल से नहीं निकलती दिल में जो निशानी है
… औरों की फ़िक्र ना हो खोये हों बस खुदी में
..........…. किस काम का वो जीवन कैसी वो जवानी है
… दुनिया की हक़ीक़त बस इतनी समझ में आयी
..........…. कुछ वादे तोड़ने हैं कुछ क़समें उठानी हैं
… दुनिया के इल्म से बस दुनिया ही मिली मुझको
…………..तेरे इल्म की शमा अब सीने में जलानी है
- शिव , १७-०७-२०१५
Tags:
Sign In
to know Author
- SHIV DIXIT