चीनी सामान का विरोध मेड इन चाइना मोबाइल से करने का मजा ही कुछ और है... उस पर भी जब सिम जियो(मेड इन चाइना) का हो तो बात ही क्या है... अरे भईया अगर ज्यदा देशप्रेम है तो इस बार की दिवाली पुर्णतः मिटटी के बने दीपक से मना के दिखाओ... लेकिन नहीं ऐसा नहीं करेंगे आप काहे की ये आपके शान के खिलाफ जो होगा.... और आप आधुनिक भी हो...

 

पीढ़ी दर पीढ़ी मिटटी का सामान बना के अपना गुजर-वसर करने वाले अपने ही देश के लाखो लोगो के रोजगार चौपट करने वाले हमलोग आज ज्यादा देशभक्त बन रहे हैं... अब भी वक्त है अपनी परम्परा, सभ्यता और संस्कृति को समेटना शुरू कीजिए... दुसरे को कोसने और गाली देने की नौबत ही नहीं आएगी... और यही सच्ची देशभक्ति होगी...

 

वैसे तो हमलोग खुदे बहुत समझदार है.... किसी के कहने से क्या फर्क पड़ता है.... दिवाली पे मिटटी का दीपक भी नहीं जलाएंगे, चीनी सामान ढेर सारा खरीद के भी लायेंगे, मेड इन चाइना मोबाइल भी यूज़ करेंगे और सोशल मीडिया पर चीनी सामान का वहिष्कार भी करेंगे...

अमित सिंह 

Sign In to know Author